मुंगेली: मुंगेली में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए आमंत्रित किए गए आवेदन
13 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को 4: बजे जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु ग्राम पंचायत, महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां एवं अन्य सहकारी समितियों से 28 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि ग्राम बोधापारा, कोहड़िया, हेड़सपुर, चातरखार, देवरी (क.), खेढ़ा, टेमरी के लिए आवेदन आमंत्रित है।