गोहद: गोहद चोराहा थाना क्षेत्र के पिपाहडी गांव के पास अज्ञात लोगों द्वारा लूटपाट, मामला दर्ज
Gohad, Bhind | Nov 2, 2025 गोहद एसडीओपी महेंद्र गौतम ने रविवार को 2 बजे जानकारी देते हुए बताया।कि मनोज शर्मा ने गोहद चोराहा थाना आकर सूचना दी।कि त्योहार मनाने गोहद चोराहा से पिपाहडी गांव जा रहा था।तभी गांव के पास तीन लोग मुंह बांध कर बाइक से आए।और कट्टा अड़ाकर गहने लूट लिए।इसी दौरान कट्टा चलने से युवक को छर्रे भी लगना बताया है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।