तिलौथू: सेवही बडीहा में पानी के निकासी को लेकर विवाद में जम कर मारपीट, दोनो पक्ष से आधे दर्जन से ज्यादा घायल, एक बनारस रेफर ।
तिलौथू थाने छेत्र के सेवही बडीहा में पानी के निकासी को लेकर आपसी विवाद में करीब 12 बजे जम कर लाठी डंडे चले बताया जाता है कि घटना में तकरीबन दस लोग घायल बताया जा रहे हैं बताया जाता है कि गोतीया की लड़ाई में एक पक्ष के 4 महिला और 3 पुरुष बुरी तरह घायल हैं वही दूसरे पक्ष के 3 घायल है जिनका PHC में इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस