बरेली हिंसा के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई जारी है। मौलाना तौकीर रज़ा खान के करीबी माने जाने वाले व्यक्तियों की संपत्तियों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है। कार्रवाई के तहत फ्लोरा गार्डन और मोहम्मद आरिफ की मार्केट में अवैध निर्माण को ढहाने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस और प्रशासन भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। #Bareilly #BareillyViolence #TauqeerRaza #BulldozerAction #UPPolice #LawAndOrder #BreakingNews #UPNews #IndiaNews #FloraGarden #MohammadArif