बड़ी सादड़ी: बड़ी सादड़ी के दीपक सालवी को टोंक में मिला 'श्रेष्ठ कलाकार' सम्मान
अंतरराष्ट्रीय कला पर्व में बड़ी सादड़ी निवासी डॉ. दीपक सालवी को ‘श्रेष्ठ कलाकार सम्मान’ से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें कला के क्षेत्र में निरंतर नवाचार और शैक्षणिक योगदान के लिए प्रदान किया गया।