बगहा: बगहा को जिला बनाने के लिए उठाया गया मुद्दा
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को तीन बजेबगहा विधान सभा क्षेत्र के इंग्लिसिया से पठखौली तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने यात्रा रैली निकालकर बगहा को राजस्व जिला बनाने का मुद्दा उठाया।कांग्रेस नेता जय सिंह ने कहा कि बगहा को कब तक जिला का इंतजार करना होगा। कई वर्षों से यह मांग क्षेत्र