इंदरगढ़: ग्राम ररूआजीवन में चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर 60 हजार के आभूषण और 28 हजार रुपए चुराए, मामला दर्ज
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ररूआजीवन में दुकान की सटर तोड़कर बुजुर्ग दंपत्ति के 60 हजार के सोने चांदी के आभूषण एवं 28हजार रुपए अज्ञात चोर चोरी कर ले गए पुलिस ने जांच उपरांत मामला दर्ज किया गया है प्रधान आरक्षक रामनिवास गुर्जर ने मंगलवार 9 बजे जानकारी देते बताया कि फरियादी भैया लाल जाटव उम्र 75 वर्ष ने रिपोर्ट लिखते बताया कि अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है