कुरूद: डीएफओ ने भखारा के आईटीआई के पास खाली पड़े स्थल का किया निरीक्षण, 13 अगस्त को होगा गार्डन निर्माण का भूमिपूजन
डीएफओ ने भखारा के आईटीआई के पास खाली पड़े स्थल का निरीक्षण किया।सर्व सुविधायुक्त प्रस्तावित गार्डन निर्माण के लिए भखारा आईटीआई के पास पहुंचे डीएफओ कृष्ण कुमार जाधव ने बताया कि नगर पंचायत भखारा के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के पास गार्डन बनाया जाएगा। जिसके लिए, वे स्थल निरीक्षण करने आए हैं।