बटियागढ़: फतेहपुर चौकी पुलिस ने सिद्दन कॉलोनी में जुआ फड़ पर छापा मारा, 6 जुआरियों से ₹4150 और ताशपत्ती जब्त की
फतेहपुर चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चौकी क्षेत्र के सिद्दन कॉलोनी में चल रहे जुए फाड़ पर छापा मारा, जिसमें 6 जुआरी पकड़े गए इनसे 4150/- नकद और ताशपत्ती जब्त की,देर रात कार्यवाही की गई,आज मंगलवार सुबह 11 बजे चौकी प्रभारी ने बताया कि सभी जुआरियो पर 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है