मोहनपुर: जसीडीह रेलवे परिसर से आरपीएफ ने 91 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
जसीडीह रेलवे परिसर से आरपीएफ ने दो अलग-अलग स्थान से 91 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को हिरासत में लेकर जप्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया आफ प्लेटफार्म संख्या एक पर गश्ती लग रही थी इसी तरह संदिग्ध युवक का भारी बैग की तलाशी लेने पर 75 वाटर विदेशी सदा बरामद हुआ वहीं सोमवार 5:30 बजे प्लेटफार्म संख्या 23 पर लावारिस अवस्था में एक बैग में 16 बोतल शराब मिला।