पानसेमल: विधायक ने गोवर्मेंट कॉलेज से तहसील कार्यालय तक नवीन सड़क मार्ग का किया भूमि पूजन
पानसेमल में अटल बिहारी वाजपेई गोवर्मेंट कालेज से तहसील एवं एस.डी.एम. कार्यालय तक बनने वाले पुल-पुलिया युक्त नवीन सड़क मार्ग का भूमि पूजन विधायक श्री श्याम बरडे के हाथों संपन्न हुआ है।आज शुक्रवार दोपहर 2 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधायक श्री श्याम बरडे ने 4.33 करोड़ की इस परियोजना का शुभारंभ किया। सड़क के निर्माण से पानसेमल नगर को विकास की और गति मिलेगी।