मीनापुर: टेंगरारी गांव से पुलिस ने पिस्टल और कारतूस के साथ दो बदमाशों को पकड़ा, पूछताछ जारी
मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी गांव से पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार राजेपुर थाने के इस्मइला निवासी विमल सहनी और धर्मवीर सहनी के रूप में हुई है।