भरखनी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुरारी में नाली बनवाने के लिए ग्रामीण लगातार प्रधान से कह रहे हैं, पर ग्राम प्रधान ने नाली नहीं बनवाई। जिसकी वजह से घरों से निकला गंदा पानी सड़क पर बहता है, पानी की वजह से कई बार लोग फिसल कर गिर गए, जिससे उन्हें चोट भी आई। प्रधान पर आरोप है कि यहां पर वोट नहीं मिलने की बात कह कर नाली नहीं बनवा रहे हैं।