गोला गोकरणनाथ: गोला नगर में स्कूटी सवार तीन अज्ञात युवकों ने अज्ञात विस्फोटक चीज फेंक कर किया हमला, बुजुर्ग बाल-बाल बचे
गोला नगर में स्कूटी सवार तीनअज्ञात युवकों द्वारा अज्ञात विस्फोटक चीज फेक कर किया हमला, बाल बाल बचे बुजुर्ग।गोला नगर के मोहल्ला हफ़ीज़ पुर में एक बुजुर्ग पर उनके घर के दरवाजे पर विस्फोटक सामग्री से हमला किया है।घटना आज रविवार सुबह लगभग 6 बजे नमाज पढ़ कर वापस आए रहीफुल खा पर स्कूटी सवार तीन आज्ञात युवकों द्वारा किसी आज्ञात विस्फोटक सामग्री से हमला कर दिया जिससे