ऊंचाहार: गंगा विशुनपुर पट्टी के रहस कैथवल गांव में परिवारीजनों ने युवक को पीटकर किया लहूलुहान
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गंगाविशुनपुर पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी निशा देवी ने बताया कि, सोमवार को घर पर ही बिना कोई कारण उसके ससुर, देवर व देवरानी ने मिलकर उसके पति धर्मेंद्र को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।जिससे उसके चेहरे पर गम्भीर चोटें आई है।महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।पुलिस जांच कर रही है।