*बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति* एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण को लेकर *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय नाथ झा* की अध्यक्षता में *विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों* के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के *विधानसभा वार पार्टी प्रतिनिधियों* ने हिस्सा लिया।