महरौनी: बार संघ ने सब रजिस्टार महरौनी के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
महरौनी । आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे बार संघ महरौनी के अधिवक्ताओं ने सब रजिस्टार महरौनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायिक उप जिलाधिकारी महरौनी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि सब रजिस्टार द्वारा रजिस्ट्री कार्यों में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है।