गुरुग्राम: गुरुग्राम जिले में 20 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
*20 ग्राम अवैध हेरोइन (चिट्टा) सहित 01 आरोपी काबू।* दिनांक 31.10.2025 को पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम की टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पटौदी से एक व्यक्ति को अवैध नशीले/मादक पदार्थ सहित काबू किया, जिसकी पहचान *चिराग शर्मा निवासी गांव राठीवास राजपूत थाना तावडू जिला मेवात के रूप में हुई है