पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कुछ न्यूज़ चैनलों के द्वारा विधानसभा के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। बताते चलें कि विगत दिनों विधानसभा परिसर का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था जिसके आधार पर कुछ खबरिया चैनलों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पेन ड्राइव देने का आरोप लगाया था।