जोगिंदर नगर: झलवान में जर्जर मकान में रहने को मजबूर मां-बेटा, प्रशासन और समाजसेवियों से मदद की गुहार
एक ओर जहाँ सरकार हर गरीब को पक्की छत मुहैया कराने के बड़े-बड़े दावे कर रही है। वहीं दूसरी ओर जोगिंदरनगर की झलवान पंचायत में एक माँ और बेटा आज भी एक टूटे-फूटे और असुरक्षित कच्चे मकान में अपना जीवन बिताने को मजबूर हैं। झलवान गाँव की निवासी फूला देवी और उनके बेटे रामलाल की दयनीय स्थिति देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा।इनका कच्चा मकान पूरी तरह से जर्जर चुकी हैं।