टिमरनी: अग्रवाल समाज ने निकाली विरोध रैली
Timarni, Harda | Nov 3, 2025 टिमरनी सोमवार को 2 बजे छत्तीसगढ़ राज्य के क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल ने अग्र शिरोमणि भगवान अग्रसेन महाराज जी के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी जिसका राष्ट्रीय स्तर पर अग्रवाल समाज द्वारा विरोध दर्ज कराया जा रहा।अग्रवाल समाज संग़ठन द्वारा निंदा की जा रही।अग्रवाल समाज मे भारी रोष व्याप्त है।