फतुहा: नदी थाना पुलिस ने 9 साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Fatwah, Patna | Oct 6, 2025 नदी थाना पुलिस ने पिछले 9 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मौजीपुर का रहने वाला अजीत कुमार है। इसके विरुद्ध नदी थाना में लूट व डकैती करने के आरोप में वर्ष 2017 में ही केस दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था।आरोपी के विरुद्ध दनियावां थाना में भी एक केस दर्ज है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।