करैरा-फरियादी विक्रम सिंह पुत्र पन्नालाल लोधी उम्र 60 साल नि.ग्राम सलैया थाना अमोला ने में मय पत्नी के साथ पहुंचकर शिकायत की और बताया कि मैं अपनी पत्नी सरूपी लोधी के साथ मोटरसाइकिल से सलैया से करैरा आ रहे थे सिल्लारपुर तिराहे के पहले पीछे से आ रही काले रंग की मोटरसाइकिल पर तीन लोग आए और चलती मोटरसाइकिल से पीछे बैठी पत्नी के गले से मंगलसूत्र झटककर भाग गए