माकड़ोन: उज्जैन जिले की पहली महिला ड्रोन पायलट, आजीविका मिशन योजना से ढाबला उर्दू को मिली नई उड़ान
Makdon, Ujjain | Nov 3, 2025 सोमवार शाम 6 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि तराना विधानसभा मे आजीविका मिशन योजना से मिली नई उड़ान, ग्राम ढबला हरदु की रुपाली कानड़ी बनीं उज्जैन जिले की पहली महिला ड्रोन पायलट, अब “ड्रोन दीदी” के नाम से जानी जाने वाली रुपाली स्थानीय किसानों की फसलों में स्प्रे कर रही हैं अच्छी आय अर्जित। कलेक्टर ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी