ढटवाल: राजेंद्र गिरि महंत ने मंदिर व्यवस्था पर उठाए सवाल, मंदिर में IAS या HAS अधिकारियों की नियुक्ति की मांग की
गुरुवार को 4 बजे दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के महंत श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी जी महाराज ने मंदिर व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में मौजूदा समय में जो अधिकारी तैनात किए गए हैं उनकी देखरेख में ही अव्यवस्थाएं फैलती है। उन्होंने कहा कि मंदिर में IAS या HAS अधिकारियों की नियुक्ति की जाए ताकि सही ढंग से मंदिर का रखरखाव हो सके।