सुनेल: सुनेल में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ, किसानों को खेती की दी गई जानकारियां
Sunel, Jhalawar | Oct 15, 2025 सुनेल में बुधवार दोपहर 3 बजे कृषि प्रौधौगिकी प्रबन्ध अभिकरण द्वारा एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी का आयोजन उपनिदेशक आत्मा डॉ. बाबूलाल मीणा व कृषि अधिकारी शालू कुमारी मीणा के निर्देशानुसार किया गया।जिसमे उद्यान विभाग से वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक दिनेश दांगी द्वारा पोली हाउस,शेड नेट,मल्च,सोलर पम्प आदि के बारे में जानकारी दी गई।