सोरांव: फाफामऊ के गद्दोपुर समीप हत्या के प्रयास के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल, कार बरामद
फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर में शिवसेवक साहू को जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया गया था ।जिसमें पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अमरजीत मौर्या पुत्र सुरेश चन्द्र मौर्या निवासी कछियान (बनर्जी बगला) थाना थरवई व संदीप पासी पुत्र फूलचन्द्र पासी निवासी अब्दाल पुर खास थाना सोरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिसके पास से कार बरामद किए ।