नोहर: नोहर राजकीय उपजिला चिकित्सालय में चिकित्सा प्रशासन द्वारा दानदाता के बनाए भवन में अवैध खिड़कियां निकाली, लोगों का विरोध
नोहर,राजकीय उप जिला चिकित्सालय नोहर में चिकित्सालय प्रशासन द्वारा दानदाता द्वारा बनाये गये भवन में कथित अवैध तरीके से तोड़-फोड़ करके निकाली गई खिड़कियों का मामला तूल पकड़ा। कस्बे के अनेक जागरूक नागरिक व संगठन इसके विरोध में लामबंद । शुक्रवार को अनेक नागरिकों द्वारा इस संबंध में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर सम्पूर्ण मामले की जांच में करवाने की मांग की जल्दबाजी