बहेड़ी: शेरगढ़ थाना क्षेत्र के कुड़का ईंट भट्ठे के पास आधा दर्जन बदमाशों ने सराफा व्यापारी से तमंचे के बल पर लाखों की लूट की
सुभाष रस्तोगी की शेरगढ़ क्षेत्र के गांव नगरिया सोबरनी स्थित चौधरी मार्केट में ज्वैलरी की दुकान है।उनका कहना है कि साढ़े पांच बजे दुकान बंद कर के बाइक से घर अपने घर जा रहे थे आरोप है कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र के कुड़का भट्ठे के पास पीछे से दो बाइक पर आए 6 नकाब पोश बदमाशों ने बाइक सवार व्यापारी को धक्का देकर बाइक से गिरा दिया और तमंचे के बल पर बैग को लूट लिया।