कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक यशपाल सिंह टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरानएक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से 507 ग्राम स्मैक बरामद हुई। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनव्वर निवासी गांव गोगावान बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बरेली से स्मैक लाकर आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करता था।