रजौली: फुटपाथी दुकानदारों को पीछे हटने का दिया गया निर्देश, जाम से मिलेगी राहत
Rajauli, Nawada | Oct 10, 2025 रजौली नगर पंचायत क्षेत्र के बजरंगबली चौक समेत अस्पताल रोड, ब्लॉक रोड, बाईपास रोड और संगत रोड पर फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे स्थायी व अस्थायी दुकानें लगाने से एंबुलेंस, अग्निशमन व पुलिस वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही थी। इसको लेकर ग्रामीणों और बिजली विभाग के अधिकारियों ने लिखित शिकायत की थी।10 pm