नारायणगंज: विधायक चैन सिंह ने ₹5 लाख के तीन कार्यों का किया भूमिपूजन, नारायणगंज ब्लॉक को मिली सौगात
विधायक चैन सिंह ने किया 5 लाख की लागत से तीन कार्यों का भूमिपूजन नारायणगंज ब्लॉक के भावल और कुम्हा पंचायत को मिली सौगात 29 नवंबर शनिवार को दोपहर तीन बजे नारायणगंज ब्लॉक के ग्राम भावल और कुम्हा पंचायत में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया गया। बताया गया कि निवास विधानसभा के विधायक चैन सिंह वरकड़े द्वारा लगातार क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। इ