खाचरौद: विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान विदिशा में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे
नागदा खाचरोद विधानसभा के विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत प्रचारक राजमोहन सिंह बघेल के पिता स्वर्गीय विशाल सिंह बघेल के निधन पर आज विदिशा जिले के ग्राम बल्लाखेड़ी उनके निवास स्थान पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।