#zeeneaws na DH JFK DJ ga DM HD d ek HD DJ cd dv nd DJ ji tru ke DJ g DJ h
31 जनवरी को गोलीबारी में घायल प्रॉपर्टी डीलर की इलाज के दौरान मौत हो गई. शव मंगलवार की शाम बाघी पहुंच गया है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं. बाघी में सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद दिखे. वहीं लोहिया नगर ओपी अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह भी दलबल के साथ वहां मौजूद थे.