जावरा: ग्राम कामलिया में दो व्यक्तियों के बीच विवाद, मामला दर्ज, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Dec 1, 2025 रिंगनोद पुलिस थाने से आज सोमवार दिनांक 1 दिसंबर को समय शाम के 6:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक जुझार पिता मांगीलाल जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम कामलिया ने थाना में रिपोर्ट दर्जकराई जिसमें बताएं कि मेरे घर के सामने आकर मांगीलाल पिता कनीराम जाति भील निवासी कामलिया ने मेरेसाथ मारपीट की और मुझे जानसे मारने की धमकी दी।इसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है।