बबेरू: बबेरू कस्बे में रामलीला के 11वें दिन खरदूषण वध व सीता हरण का हुआ सुंदर मंचन
Baberu, Banda | Sep 28, 2025 बबेरू कस्बे के रामलीला मैदान में शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि रामलीला के 11वें दिन सूर्पनखा का करूप होना, खरदूषण तिसरा वध व सीता हरण सहित रावण गिद्धराज युद्ध का सुंदर मंचन किया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में दर्शकों ने रामलीला का आनंद लिया। बता दें की रामलीला का मंचन लोकल बबेरू व बाहरी कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है। जो बराबर 179 वर्षों से चला रहा है।