मालपुरा: इंस्टाग्राम आईडी पर टॉय गन लहराते फोटो वायरल करने पर युवक को अजीतपुरा से किया गिरफ्तार
Malpura, Tonk | Nov 2, 2025 इंस्टाग्राम ईद पर टॉय गन लहराते हुए अपना फोटो वायरल करने वाले एक युवक को पचेवर थाना पुलिस ने DST टीम के सहयोग से कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार, थाना अधिकारी भाग नें रविवार की शाम 6 बजे मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर टॉय गन लहराने युवक गणेश पुत्र रामावतार वैष्णव निवासी अजीतपुरा को किया गया गिरफ्तार