चाकुलिया: चाकुलिया में हाथियों का आतंक, खेतों में तबाही मचाई, बाइक सवार युवकों की बाल-बाल बची जान
चाकुलिया क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। पिछले तीन दिनों से हाथियों का झुंड सुनसुनिया और आसपास के जंगलों में घूम रहा है। सोमवार को झुंड ने भालुकबिंधा गांव में बिनता महतो, रवींद्रनाथ महतो और अविनाश महतो की पकी धान की फसल रौंदकर बर्बाद कर दी। शाम में झुंड आमाभूल की ओर बढ़ गया। इस दौरान नहर किनारे से गुजर रहे मटियाबांधी के पांच युवकों का हाथ