उदयपुरा: रायसेन: उदयपुरा विधानसभा करणी सेना के सदस्य 21 दिसंबर को हरदा में होंगे शामिल
मध्य प्रदेश रायसेन जिला के करणी सेना के सभी सदस्य जिला हरदा निकल पड़े हैं कि सूत्री है मांगों को लेकर 21 दिसंबर को हो रहा बड़ा आंदोलन जिसको लेकर करनी सी उत्साहित है बड़ी संख्या में कारों से चीप से निकल पड़े हरदा जिला को जिसकी जानकारी रायसेन जिला के अध्यक्ष सचिन राजपूत द्वारा हमें दी गई शनिवार के दिन कल होगा बड़ा आंदोलन हरदा में 21 दिसंबर को।