चित्तौड़गढ़: भारत बाग और कुकड़ा रिसोर्ट के आसपास से दो कार उड़ाने के मामले में सवा क्षेत्र के तीन लोग गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने गत मंगलवार को भारत बाग के सामने से एक टवेरा कर चोरी होने के मामले का खुलासा करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया और चोरी गई कर भी बरामद कर ली तीनों ही आरोपी सत्कंडा सावा और शंभूपुरा के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पूछताछ में इसी महीने कुकड़ा रिसोर्ट के पास से टाटा इंडिगो कर चुराई जाने का अपराध भी कबूल कर लिया