किशनी: किशनी उपमंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं से परेशान आढ़ती और किसान, बरसात के बाद मंडी परिसर और मार्ग की हालत और भी खराब हुई
पिछले दो दिनों से हो रही बरसात के बाद नगर में स्थित गल्ला मंडी परिसर और मार्ग की हालत और भी खराब हो गई है जिस कारण आढ़तियां और किसान दोनों भारी परेशान है,परेशान आढ़तियों का कहना है कि अगर जल्द ही सुनवाई न हुई तो वह मंडी में  ताला लगाकर धरना प्रदर्शन करेंगे,गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से तहसील किशनी स्थित नवीन उप मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर.........