दो कारों में टक्कर का मामला सामने आया है जिसमे एक कार चालक पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है आपको बता दे कि यह घटना शुक्रवार को कुरूद के ग्राम कूह कुहा के पास हुई थी बताया गया कि युवक नीरज कुमार साहू निवासी ग्राम बिरेतरा अपनी कार से जा रहा था इस दौरान सोन बेर ट्रेडर्स के पास उसकी कार को एक स्विफ्ट का के चालक ने ठोकर मार दी हादसे में उसे चोट आई है