बस्तर: धूरागांव में छग कर्मकार श्रमिक कल्याण संघ ने मजदूरों के लिए बैठक की, श्रम विभाग की योजनाओं की दी जानकारी
Bastar, Bastar | Oct 27, 2025 बस्तर जिले के ग्राम पंचायत धूरागांव पंचायत भवन में छत्तीसगढ़ कर्मकार श्रमिक कल्याण श्रमिक संघ के प्रतिनिधि द्वारा गांव के सरपंच सचिव की उपस्थिति में निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों की बैठक ली गई बैठक में पंचायत सरपंच गुड्डू राम कश्यप और सचिव की अगुवाई में शासन की श्रमिक हितैषी श्रम विभाग की पंजीयन एवं नवीनीकरण और विभिन्न योजनाएं के बारे में मजदूरों को