टिमरनी: 31 अक्टूबर को टिमरनी थाने में 'एकता दौड़' का आयोजन किया जाएगा
Timarni, Harda | Oct 29, 2025 टिमरनी बुधवार को 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर 2025 को प्रदेश के टिमरनी पुलिस थाने में ‘एकता दौड़’ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य नागरिकों में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को मजबूत बनाना है।