सरदारशहर: वार्ड 6 की 30 वर्षीय विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ घर से अचानक लापता, पति ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट
सरदारशहर के वार्ड 6 निवासी 30 वर्षीय विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ घर से अचानक गायब हो गई। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने शनिवार शाम 7 बजे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 6 निवासी मनोज कुमार दर्जी ने रिपोर्ट देकर बताया है कि 15 अक्टूबर को मैं मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। घर नहीं आने पर मुझे मेरी पत्नी 30 वर्षीय रूपाली और मेरे दो बच्चे नजर नहीं आए।