हंडिया: उतरांव के महुआकोठी में समीक्षा अधिकारी के घर चोरी, चोरों ने 10 लाख के सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े, पुलिस तलाश में जुटी
प्रयागराज के उतरांव क्षेत्र में इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक समीक्षा अधिकारी के घर से रविवार 28 सितंबर देर रात करीब साढ़े 8 बजे 10 लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण चोरी हो गए। घटना महुआकोठी गांव में हुई, जब परिवार के सदस्य घर के बाहर बैठे थे।अज्ञात चोरों ने हलील उल्ला खान के घर में घुसकर दो बक्सों के ताले तोड़ दिए।