चंदौसी: चंदौसी क्षेत्र में पीएससी के चार केदों का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
चंदौसी तहसील के अंतर्गत पीएससी कुढ फतेहगढ़, बेरनी, अकरौली, तथा गुंमथल में रविवार दोपहर 3:00 बजे के करीब औचक निरीक्षण किया गया जहां जिलेभर में 28 पी एस सी पर 125 वी मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें 191 तरीके की पीएससी लेवल पर दवाइयां उपलब्ध रही वहीं मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध कराते हुए कई ब्लड सैंपल लिए गए