झांसी: युवक ने कंधे पर बाइक उठाकर मोठ समथर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पार की, वीडियो हुआ वायरल, रेलवे PRO बोले मुकदमा हुआ दर्ज
Jhansi, Jhansi | Sep 30, 2025 मोंठ-समथर मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार को रेलवे फाटक बंद था और गेट खुलने का इंतजार करने के बजाय युवक ने अपनी बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल को कंधे पर उठाकर रेलवे पटरी पार कर ली। यह करतब देखकर मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए। युवक के इस स्टंट का वीडियो वायरल हुआ तो रेलवे भी हरकत में आ गई। मंगलवार को रेल मंडल के PRO मनोज कुमार सिंह बोले मुकद्दमा हुआ दर्ज।