बाडमहासिंहपुरा के गैर मुमकिन रास्ते से पुलिस प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
Todabhim, Sawai Madhopur | Nov 8, 2025
उरदैन के बाद महा सिंह पुरा में शनिवार सुबह 11बजे को प्रशासन के द्वारा गैर मुमकिन रास्ते से अतिक्रमण हटाने की है कार्यवाही की है तहसीलदार ने ने बताया कि इस दौरान टोडाभीम एसडीएम महावीर जी एवं बालघाट थाना अधिकारी में पुलिस जाब्ता तक मौजूद थे जिनकी मौजूदगी में देसी बुलाकर दोनों पक्षों के आपसे समझा उसके बाद में रास्ता निकाला है