प्रतापगढ़: सेवा पर्व परववाड़े के तहत प्रतापगढ़ में वार्ड वार शिविर शुरू, नगर परिषद ने जारी किया कार्यक्रम
शहरी सेवा अभियान के तहत नगर परिषद प्रतापगढ़ की ओर से सेवापर्व परववाड़े की शुरुआत की गई। यह शिविर वार्डवार आयोजित होंगे,और 17 अक्टूबर तक चलेंगे।अभियान के तहत सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट रिपेयर, व नल लाइट लगाने, टूटे फेरोकवार व क्रॉस सुधार,ब्लैक स्पॉट दुरस्ति, पैच वर्क, सार्वजनिक पार्कों व शौचालयो की सफाई व मरम्मत जैसे कार्य किया जा रहे आमजन को राहत मिल सके।